Tuesday, September 9, 2014

GK Quizz of the day.................

हमारे आकाशगंगा की आकृति कैसी है?
(a) वृत्ताकार
(b) दीर्घ वृताकार
(c) स्पाइरल
(d) बेलनाकार

कृष्ण गीतावली' के रचयिता कौन हैं?
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) रैदास

लोक सभा को उसके 5 वर्ष का सामान्य कार्यकाल सम्पन्न होने के पहले कौन भंग कर सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधान मन्त्री
(c) प्रधान मन्त्री की सलाह पर राष्ट्रपति
(d) राष्ट्रपति की सलाह पर प्रधान मन्त्री

आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?
(a) इटली
(b) जापान
(c) सिंगापुर
(d) भारत

इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
(a) पांच
(b) छः
(c) सात
(c) दस

इनमें से कौन `उर्वरक` का काम करता है ?
(a) चूना
(b) गंधक
(c) यूरिया

दादा साहब फाल्के पुरस्कार' संबंधित हैं –
(a) फिल्म
(b) संगीत
(c) खेल
(d) कोई नही

किस नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है?
(a) दामोदर
(b) सोन
(c) गंडक
(d) हुगली

जलियाँवाला बाग हत्याकांड के जिम्मेदार जनरल डायर को मारा था -
(a) सरदार किशनसिंह ने
(b) सरदार ऊधम सिंह ने
(c) सरदार भगत सिंह ने
(d) सोहन सिंह जोश ने

भाग्यश्री थिप्से का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) शतरंज से
(b) बैडमिंटन से
(c) टेनिस से
(d) क्रिकेट से

फेसबुक के संस्थापक हैं ?
(1) बिल गेट्स
(2) स्टीव जॉब्स
(3) नारायण मूर्ति
(4) मार्क जुकरबर्ग

1 comment: